बंद करे

आपदा प्रबंधन

जिला आपदा प्रबंधन योजना 2017-18

जिला आपदा प्रबंधन प्लान महत्वपूर्ण हो जाता है जब अचानक आई आपदा से निपटना हो | इस के सम्बंधित में विस्तृत विवरण प्रस्तुत है-

  • जिलाधिकारी
  • अपर जिलाधिकारी (वि/रा)
  • पुलिस अधीक्षक
  • मुख्य चिकित्साधिकारी

 

प्राधिकरण के कुछ प्रमुख दायित्व

  • यह सुनिश्चित करना की स्थानीय प्रशासन, गैर सरकारी सगंठनों व निजी क्षेत्र के सहयोग से समुदाय को प्रशिक्षित करना, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना व आपदाकालीन सुविधाओं की स्थापना करना |
  • आपदा प्रबन्ध के क्षेत्र में अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करना |
  • संचार व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराना |
  • अग्निशमन उपकरण व आपदा प्रबंधन से सम्बंधित अन्य उपकरण का रख रखाव करनें हेतु सम्बंधित को निर्देश प्रदान करेगी
    जान माल, क़ानून एवं शांति व्यवस्था स्थापित करने की दृस्तिगत आपदा प्रबंधन की रणनीति बनाना |

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट- rahat.up.nic.in